• एसपी जीआरपी द्वारा महोबा व झांसी थानों का निरीक्षण, समीक्षा बैठक में कसे पेंच
    झांसी। पुलिस अधीक्षक रेलवे जीआरपी अनुभाग आगरा/झांसी जोगेन्द्र कुमार द्वारा महोबा में कजरी मेला के मददे नजर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जीआरपी थाना महोबा व रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा एवं डयूटी लगाए गए पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए मेला में आए तीर्थ यात्रियों से अच्छा व्यवहार/सहयोग करने की हिदायत दी। बैठक में उपस्थित प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मानिकपुर, कर्बी, बांदा व थानाध्यक्ष जीआरपी महोबा, भीमसेन थानों की अपराध समीक्षा करते हुए लम्बित विवेचनाओं व लम्बित मालों केनिस्तारण पर जोर दिया। इस दौरान प्रकाश में आए वांछित अपराधियों की शतप्रतिशत गिरफतारी करते हुए जघन्य अपराधों में प्रकाश में आए अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही किए जाने व जेल से जमानत पर रिहा अपराधियों की निगरानी व टाप टेन अपराधियों की सूची अद्यावधिक कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की हिदायत दी गयी। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रेनों, प्लेटफार्मों, सकुर्लेटिंग एरिया में आरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर चेकिंग कराने के निर्देश दिए।
    इसके बाद अनुभाग कार्यालय झांसी में प्रभारी निरीक्षक झांसी व थानाध्यक्ष ललितपुर, उरई एवं समस्त शाखा प्रभारियों के साथ बैठक कर लम्बित विवेचनाओंं व माल निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण व ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने थाना जीआरपी झांसी का भ्रमण कर अवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान नव नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रेलवे राजीव प्रताप सिंह व समस्त शाखा प्रभारी/ थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।