झांसी। देश में नागरिकता कानून को लेकर मचे घमासान के मददे नजर शांति व सुरक्षा व्यवस्था के तहत आरपीएफ व जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशनों, पटरियों व ट्रेनों आदि में विशेष चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम मेें आज झांसी स्टेशन पर जीआरपी उपाधीक्षक नईम खान मंसूरी के नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ स्टाफ द्वारा डाग स्क्वायड के साथ अप व डाउन की ट्रेनों, प्लेटफार्म, सकुर्लेटिंग एरिया आदि में सघन चेकिंग की। इस दौरान यात्रियों व रेल कर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की सूचना देने के लिए जागरुक किया गया।