- दिवस पर दीर्घ आयु के पेंशनर्स सम्मानित
झांसी। राजकीय संग्रहाल के ऑडीटोरियम में रेलवे पेंशनर्स एसोसियेशन के द्वारा पेंशनर्स दिवस मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संदीप माथुर मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा दीप प्र’जवलित कर किया गया। रेलवे पेंशनर्स की ९०, ८५, ८० व ७५ वर्ष आयु पूर्ण होने पर शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि रेल प्रशासन पेंशनर्स की सुविधा और सहायता के लिये हमेशा सक्रिय है। झांसी मण्डल में पेंशनर्स की समस्याओं के विशेष तौर पर सुनने के लिये पेंशनर्स अदालत का आयोजन किया जाता है। गत दिवस पेंशनर्स अदालत में २०० के लगभग पेंशनर्स के प्रकरण सुने गये एवं उन पर कार्यवाही की गयी। सेवानिवृत्त रेल कर्मियों की चिकित्सा सुविधा हेतु यूएमआईडी कार्ड का पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। गत दिवस १५० से अधिक पेंशनर्स का पंजीकरण किया गया है। विशिष्ट अतिथि उल्हास कुमार वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी के द्वारा भी पेंशनर्स को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वीएस शुक्ला की अध्यक्षा में गठित की गयी नई कार्यकारिणी में मण्डल अध्यक्ष आरके सहारिया, महासचिव प्रदीप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष जेके उदैनिया, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप समाधिया, संयुक्त सचिव खरगजीत सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया। समारोह में एके ठकुराल, महेन्द्र सक्सेना, इन्द्र सेन अरोरा, महेन्द्र सहारिया, आरके शर्मा, पाल सिंह, भगवत प्रसाद, एसके अग्निहोत्री, वीपी सोनी, एचआर विश्वकर्मा, संतोष कुमार, आरबी त्रिपाठी, दिनेश तिवारी, ओएस भटनागर, वीके खरे, एम के तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन आरके सहारिया द्वारा किया गया।