रक्सा फ्लाई ओवर के पास 25 ली. कच्ची शराब बरामद

झांसी। उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार झाँसी एसके राय के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त ssf के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी एवं आबकारी निरीक्षक एस.एस. एफ.ए झाँसी तथा वबीना पुलिस के साथ अवैध शराब निर्माण/बिक्री की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस चलाये गए अभियान के अंतर्गत थाना बबीना क्षेत्र के रसोई गांव के नाले के पास छापामारी की गई। इस कार्रवाई में मौके पर मिली 2000 किग्रा लहन व कच्ची शराब निर्माण के उपकरणों को मौके पर नष्ट कर दिया। इस दौरान कोई अवैध कारोबारी नहीं पकड़ा जा सका। इसके अलावा टीम ने थाना रक्सा के अंतर्गत फ्लाई ओवर के पास 25 ली. कच्ची शराब बरामद की गई। दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।