झांसी । रेलवे चाइल्डलाइन झांसी के बिलाल उल हक ने बताया कि दो बच्चे पूनम उर्फ पुनिया उम्र 7साल और सूरज उम्र 6 साल है पिता का नाम बबलू और माता सुनीता जो पिछले साल 15 अगस्त 2019 को बटरफ्लाईज़ रेलवे चाइल्ड लाइन टीम को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर असहाय अवस्था में मिले थे । जब उस समय कार्यकर्त्ता ने बातचीत की तो बच्चों ने यह बताया था कि वे अपने माता पिता ट्रेन में बिछड़ गये है और लुधियाना और झाँसी का नाम लिया था बच्चों के अनुसार वे लुधियाना के आस पास अपने माता पिता से बिछड़ गये थे बच्चों के अनुसार वे निरताल झाँसी में रहते हैं। लेकिन आज तक इन दोनों बच्चे सगे भाई बहन अपने माता पिता से नहीं मिल पा रहे हैं । इस समय ये दोनों बच्चे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के आदेश पर SAA welfare Home for Children(WHC) सरिता विहार नई दिल्ली में दाखिले है। प्लीज इन बच्चों के परिवार को ढूढंने में सहयोग करें।