झांसी। चलती ट्रेनों, प्लेटफार्म पर यात्रियों का माल साफ करने में माहिर दो चोरों को आरपीएफ व जीआरपी ने उस समय दबोच लिया जब वह स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर 6/8 पर शिकार की तलाश में घूम रहे थे। संयुक्त टीम ने दोनों के पास से यात्रियों के चुराए गए कई मोबाइल फोन बरामद कर लिए।
बताया गया है कि जीआरपी व आरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से अपराध व अपराधियों की धरपकड़ हेतु गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्लेटफार्म क्रमांक 6/8 पर शातिर चोर घूम रहे हैं। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए टीम ने प्लेटफार्म पर घेराबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से विविध ट्रेनों से यात्रियों के चुराए गए तीन मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम विक्की उर्फ विकास राणा और अजमेरी निवासी गुना शिवपुरी मप्र बताये। जीआरपी थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनय साहू ने बताया कि पकड़े गए दोनों चोर शातिर किस्म हैं और ट्रेनों व प्लेटफार्म आदि से मौका लगते ही यात्रियों के मोबाइल और सामान चोरी कर भाग जाते हैं। दोनों कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। दोनों से बरामद मोबाइल फोन की चोरी के मामले थाना जीआरपी में दर्ज हैं।