झांसी। पीएसी के प्रशिक्षुओं को विविध प्रकार की आग बुझाने व आग में फंसे लोगों को सकुशल बचा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रशिक्षण मॉक ड्रिल कर अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया।
पीएसी राजगढ़ परिसर मेें अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी केके ओझा के निर्देशन में मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। इस दौरान
पीएसी के रिक्रूटों को प्रभारी मोहम्मद इश्हाक हाश्मी, एलएफएम शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की टीम ने प्रशिक्षण दिया। इसमें भवन में लगी आग को बुझाने व उसमें फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल कर प्राथमिक उपचार देने, गैस सिलिण्डर में लगी आग को बुझाने सहित अन्य प्रकार की आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर फारमेन मुन्नू लाल, रामशंकर, परवेज, मनोज, प्रताप, चालक कामता प्रसाद आदि उपस्थित रहे।











