झांसी। बेरोजगारी की पीड़ा से जूझते-जूझते उसे जिन्दगी बोझ नजर आने लगी और वह ऐसे अवसाद में डूब गया कि एक दिन मौत के आगोश में सो गया तो परिवार मेंं दुख का सागर उमड़ पड़ा। यह बाकया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के पठौरिया मोहल्ला का है। पठौरिया निवासी २९ वर्षीय भानू प्रताप पुत्र घनाराम वर्मा काफी समय से रोजगार की तलाश कर रहा था, परन्तु उसे रोजगार नही मिल रहा था। जिससे बिगड़ती आर्थिक हालत से वह तनाव में रहने लगा। परिजनों ने उसे हिम्मत से काम लेने के लिए समझाया, परन्तु वह दिनोंदिन दुखी ही होता गया। आखिरकार उसने रात के समय कमरे में लगे पंखा से मफलर का एक सिरा बांधा और दूसरे सिरे से फांसी का फंदा अपने गले में लग कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने फांसी के फंदे पर भानू का शव लटका देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।