झांसी। एनजेजेसीएम (यूनियनों की कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ हुई मीटिंग) में भाग लेकर लौटे एनसीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव ने यूनियन के पदाधिकारियों को बताया कि इस बैठक में रनिंग कैडर के माइलेज रेट्स को संशोधन करने पर निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि माइलेज रेट 2.55 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 5.40 रुपए प्रति किलोमीटर पर सहमति बन गई है और बहुत शीघ्र ही इसका लैटर जारी कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त रनिंग कर्मचारियों को इनकम टैक्स में 10000 रुपये की छूट मिलती थी उसके स्थान पर अब पूरा माइलेज टैक्स मुक्त करने का भी फैसला किया गया है। अब सिर्फ 30 प्रतिशत पे एलीमेंट पर ही टैक्स लगेगा, माइलेज पर नहीं। इससे रनिंग कर्मचारियों में खुशी की लहर व्याप्त है। इस दौरान मंडल मंत्री आरएन यादव, अध्यक्ष एचएस चौहान, पवन झारखडिय़ा, अमर सिंह यादव, आरके मिश्रा, वीपी सिंह, महेंद्र साहू, अनिरुद्ध यादव, आरए खान, मुकेश यादव, शम्भू यादव, सुभाष, अनुज, रामहेत मीना अदि उपस्थित रहे।