झांसी। उमरे के झांसी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन निदेशक का पदभार आज राजाराम राजपूत ने ग्रहण कर लिया। यह पद अनुपम सक्सेना के इलाहाबाद स्थानांतरित हो जाने से रिक्त हुआ था। गौरतलब है कि श्री राजपूत ने शिक्षा का उत्तम स्तर रखते झांसी के बीबीसी कालेज से वर्ष 1989 में परास्नातक की डिग्री भौतिक रसायन में प्रथम स्थान से पूरी की थी। उनका रेलवे में स्टेशन मास्टर पद पर 1989 में चयन होकर एसएम, सेक्शन कण्ट्रोलर आदि पद पर कार्य करते हुए वर्ष 2013 में स्टेशन प्रबंधक (राजपत्रित) इलाहाबाद जंकशन पर 6 वर्ष 3 माह की सेवा की। इसके बाद उनकी तैनाती स्टेशन निदेशक झांसी के पद पर की गयी। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत श्री राजपूत ने स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।











