झांसी। नगर के प्रमुख इलाईट चौराहा पर पण्डाल लगाकर नि:शुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गयी हेलमेट हासिल करने के लिए लोगों ने झपटटा मारना शुरू कर दिया। जिसके हाथ हैलमेट लगा वह लेकर भाग निकला।
दरअसल, थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत इलाईट चौराहा पर शिविर लगा कर पार्षद संगीता दुबे व उनके पति गोकुल दुबे द्वारा वाहन चलाते समय जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर नि:शुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम रखा था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक रवि शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान किये और सुरक्षित जीवन का महत्व समझाते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की सलाह दी। जैसे ही सदर विधायक व एसएसपी ने पण्डाल छोड़ा और वहां मौजूद लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई। नि:शुल्क हैलमेट वितरण कर रहे पार्षद पति गोकुल दुबे आदि आयोजकगणों ने व्यवस्था संभालने का काफी प्रयास किया, लेकिन भीड़ के आगे वह लोग टिक न पाये। बेकाबू भीड़ हैलमेट पर टूट पड़ी और जिसके हाथ हैलमेट लगा वह लेकर भागा। कुछ ही पलों में पण्डाल में हैलमेट के नाम पर सिर्फ खाली बॉक्स पड़े थे और आयोजक मण्डल बदहवास एक दूसरे का मुंह ताक रहे थे।