झांसी । उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ शाखा नगर निगम झांसी के जिलाध्यक्ष अशोक प्याल के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी महिला/ पुरूष सैकड़ों की संख्या में झांसी नगर निगम परिसर पहुँचे। इस दौरान महापौर को सफाई कर्मचारियों की पूर्व विदित विभिन्न समस्याओं व मुख्य रूप से “कार्यालय में कार्यरत दो कर्मचारियों को शासनादेश के तहत नियमित कर दिया गया, जबकि सफाई कर्मचारियों को नियमितिकरण नही किया गया है। जिसकी शिकायत लिखित रूप से महापौर को की गई।
इस दौरान महापौर द्वारा संघ को आश्वस्त किया गया कि शीघ्र सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। संघ ने आज पुनः नगर निगम प्रशासन के साथ कुछ माननीयों द्वारा अभद्रता की गई, जिसकी उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने कड़े शब्दों में निंदा की व समस्याओं का उचित समाधान न होने पर अग्रिम कार्यवाही की रणनीति वनाने हेतु संघ की बैठक की जाएगी।
उक्त अवसर पर सर्व श्री वालकृष्ण गांचले, सुभाष माते, कैलाश चन्द्र ड्रेसर, प्रीतम कडेरे, सुरेश ठेकेदार, ओमप्रकाश बडे, कैलाश जयमाई, कुलदीप पहलवान, रवी पवार, नरेश डागौर, जितेन्द्र आगवान, नवलकिशोर प्याल, सोनू सारवान, कपिल राय बग्गन, नीलेश करौसिया, रवि खरारे, कुन्दन गांचले, महेश कंजरया, मनोज सरदार, जीतू कंजरया, प्रमोद पहलवान, मोहन उर्फ वोरा, सियाशरन दवोईया, सुजीत वालू, वीरेन्द्र दवोईया, हरिशचन्द्र कंजरया, हरीभजन भगत जी, श्रीमती सीता घेघट, श्रीमती रानी, ममता डेनवार, शांती हवलदार, बीना हवलदार, कुसुम बाई, फूलवती, मीना, भावना, गायत्री नरवारे महिला/पुरूष आदि उपस्थित रहे।अंत में आभार राजेश हवलदार ने व्यक्त किया।









