झांसी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/ परिसर में बिना अनुमति के कार्यक्रम/समारोह पर प्रतिबंध के आदेश 11 दिन में ही रंग गुलाल में उड़ते नजर आए।

दरअसल “11 मार्च 24 को मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा सभी शाखा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए थे। इसमें निर्देशित किया गया था कि रेलवे परिचालन आवश्यकता या दिन-प्रतिदिन की आवश्यकता आदि के अलावा रेलवे परिसर में कोई भी कार्यक्रम/ समारोह मंडल रेल प्रबंधक को सूचना दिए बिना आयोजित नहीं किया जाएगा। इसमें कहा गया था कि सभी बीओ अपने अधिकारियों को तदनुसार निर्देश दें।”

यह आदेश सभी को सर्कुलेट भी कर दिए गए, किंतु इसका कितना पालन किया गया इसका उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्मिक विभाग के निकट परिसर में कर्मचारियों ने जबरदस्त होली खेली। इस दौरान एक दूसरे को रंग बिरंगा गुलाल लगा कर रंग दिया वहीं हवा में भी गुलाल उठा कर होली के रंग बिखेरे। कर्मचारियों का कहना था कि शनिवार, रविवार को अवकाश है इसलिए शुक्रवार को ही गुलाल से होली खेलने का आयोजन कर शुभकामनाएं दीं।