झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा की दृष्टिगत गाड़ी संख्या 04197/04198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- हजरत निजामुद्दीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है l जिसका विवरण निम्न प्रकार है l

गाड़ी संख्या 04197 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से दिनांक 23, 24, 25 मार्च 2024 ( कुल तीन फेरे) को समय 15:45 बजे प्रस्थान कर दतिया समय 16.08 – 16.10 बजे, डबरा 16.28 – 16.30 बजे , ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर समय 17:20 से 17:22 बजे, मुरैना 18.05 – 18.07 बजे, आगरा कैंट 19.35 – 19.40 बजे , मथुरा 21.20 – 21.45 बजे ठहराव लेते हुए समय रात्रि 00:30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी l

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04198 हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दिनांक 24, 25, 26, मार्च 2024 ( कुल तीन फेरे) को समय रात्रि 02:00 बजे प्रस्थान कर मथुरा समय 04.20 – 04.25 बजे , आगरा 05.20 – 05.25 बजे , मुरैना 06.28- 06.30 बजे ग्वालियर समय 07:28 से 07:30 बजे, डबरा 08.03- 08.05 बजे और दतिया रेलवे स्टेशन 08.28 – 08.30 पर ठहराव लेते हुए समय 09:00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी l