• 1754 मतदाता अधिवक्ताओं में से 1559 ने किया मताधिकार का प्रयोग
    झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के वार्षिक निर्वाचन के तहत शनिवार को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव सहित विभिन्न पदों व कार्यकारिणी सदस्यों हेतु कुल 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटिकाओं में कैद हो गया। एल्डर्स कमेटी जिला अधिवक्ता संघ चैयरमैन को लेकर लगातार खींचतान के बाद आखिरकार शुक्रवार की देर रात्रि तक मतदान को लेकर तैयारियों के बाद शनिवार को प्रात: 08 बजे से जजी स्थित सभागार में मतदान प्रक्रिया एल्डर्स कमेटी के चैयरमैन जयदेव झाम्ब, सदस्य राम शरण निगम, रघुवीर शरण बाजपेयी, प्रकाश नारायण द्विवेदी, सुधीर कुमार सक्सेना के अलावा डॉ0 प्रतीक चैरसिया एड0, रघुनाथ मिश्रा, योगेन्द्र जाट, विवेक कुमार, अनिल पटेल आदि की देखरेख में प्रारम्भ हुआ। प्रात: से ही अधिवक्ताओं ने खासा उत्साह दिखाई दिया। वहीं प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक अधिवक्ताओं के अलावा नाते-रिश्तेदार व परिजन भी अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आये। प्रात: 11:20 बजे तक 355 अधिवक्ता मतदान कर चुके थे। इसके बाद लगातार अधिवक्ता मतदान के लिये पहुंचते रहे। तकरीबन 02 बजे तक 1105 मत पडऩे के बाद सांयकाल 04:30 बजे तक 1449, 05:45 बजे 1466 तथा 05 बजे तक 1522 मत पडऩे के बाद भी शेष अधिवक्ताओं को हॉल के अंदर प्रवेश कराये जाने के बाद मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। 05:17 बजे तक कुल 1754 में से 1559 अधिवक्ताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया। इसके उपरांत सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में मत पेटिकाएं सील कर पुलिस अभिरक्षा में पुस्तकालय हॉल में पहुंचा दी गया एसपी सिटी श्री प्रकाश द्विवेदी और सीओ सिटी जितेंद्र कुमार मतदान के दौरान लगातार भ्रमण करते रहे।
    शनिवार को शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने पर डॉ0 प्रतीक चैरसिया ने आभार व्यक्त करते हुये बताया कि रविवार 01 सितम्बर को प्रात: 09 बजे से मतगणना पुस्तकालय हॉल में प्रारम्भ होगी। मतदान के दौरान बुद्धप्रिय सिद्धार्थ, शिववीर सिंह पाल, साधना सिंह पटेल, प्रीति चतुर्वेदी, दृग नारायण दुबे, राघव किशोर तिवारी, संतोष कुशवाहा, अजय प्रजापति, विशाल भल्ला, विनोद कुमार शर्मा, अशोक तिवारी, हरिसिंह, जयदेवी साहू, किरन पुरोहित, विनय त्रिपाठी, अवधेश रिछारिया, शिवकांत शर्मा, राम किशोर राय, विशाल कुमार, अनुज श्रीवास्तव, प्रवीण झा, घनश्याम सिंह तौमर, साकेत गुप्ता, नरेन्द्र अग्रवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।