– विधायक ने समझा दर्द, समाजसेवियों ने दिया सहयोग

झांसी। कोरोना महामारी मौत का सिलसिला थमता नहीं दिखाई दे रहा। हालत यह है कि अंतिम यात्रा में कंधा देने वाले ही नहीं श्मशान घाट में अंत्येष्टि हेतु लकड़ी ढोने वाले लोग नहीं मिल रहे। कुछ श्मशान ऐसे हैं, जिनमें लकड़ी की टाल काफी दूर है। वहां से लकड़ी लाने में इक्का-दुक्का परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सदर विधायक रवि शर्मा ने इस दर्द को समझा। विधायक के प्रयास से समाजसेवी राकेश बघेल और मुकेश मिश्रा के सहयोग से चार ऐसी ट्रालियां दान दी गई जिनसे श्मशान में अंतिम संस्कार हेतु लकड़ी लाने में परेशानी नहीं होगी।  ट्रालियों के निर्माण करने वाले समाजसेवी राज बिहारी राय ने ऐसे मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके अंतिम संस्कार में सहयोग करने वाले भी पहुंच जाएंगे। इस मौके पर उन्नाव गेट बाहर स्थित श्मशान घाट,  श्याम चोपड़ा मुक्तिधाम,  प्रेम नगर और नौ नंबर पुलिया हंसारी श्मशान के लिए एक एक वाहन दान किया गया है। इस मौके पर कुंज वाटिका में भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, नवीन राय, विनय सोनकर, विजय कुशवाहा, कमलेश राय, नरेंद्र यादव और अतुल मौजूद रहे।