झांसी। जनपद के कस्बा उल्दन में पुलिस महकमें को शर्मसार करने वाली घटना उस समय जगजाहिर हुई, जब महिला द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमा से उजागर हुआ कि कानून के रखवाले एक इंस्पेक्टर ने झांसी में तैनाती के दौरान कानून से खिलवाड़ करते हुए न केवल महिला से अश्लील हरकतें की, बल्कि अश्लील वीडियो वायरल करते हुए नारी सम्मान को ठेस पहुंचायी। आरोपी इंस्पेक्टर मौजूदा समय में ललितपुर जनपद में तैनात है।
उल्दन थाना पुलिस को तहरीर देते हुए पीडि़ता ने बताया कि तीन माह पूर्व उसकी मुलाकात इंस्पेक्टर संत प्रकाश से हुई। इसके उपरान्त इंस्पेक्टर उससे बातचीत करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकते कीं। इतना ही नही उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे बदनाम करने की नियत से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान आरोपी निरीक्षक ने शिकायत करने पर उसके खिलाफ झूठे मामले में कार्यवाही करने की धमकी दी। पीडि़त महिला ने बताया कि मौजूदा समय में आरोपी इंस्पेक्टर ललितपुर जनपद में तैनात है। पुलिस ने पीडि़त महिला की तहरीर पर आरोपी इंस्पेक्टर संत प्रकाश के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।









