• देर रात तक कवि व शाइरों ने सुनायीं रचानाएं
    झांसी। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पाम क्लब के तत्वावधान में भेल के बुन्देला क्लब हॉल में आयोजित एक शाम अदब के नाम कवि सम्मेलन व मुशायरा में नामचीन शाइर और कवियों ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मदहोश कर दिया।
    समारोह के प्रारम्भ में पाम क्लब के अध्यक्ष आफताब आलम द्वारा एक शाम अदब के नाम कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और कवि व शाइरों का इस्तकबाल किया। कार्यक्रम का प्रारंभ वैभव दुवे की वाणी वंदना से तथा जनाब जाहिद कोंचवी ने नात ए पाक सुनाकर कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद हास्य व्यंग के शाइर आरिफ मौदही ने हास्य व्यंग की एक से बढ़ कर एक रचनाएं सुनाकर खूब हंसाया। डॅा. मकीन सिद्दीकी, नसीम मुंहफट टीकमगढ़ी, सल्तनत नाज, सगीर अहमद, आजाद अंजान, अभिराज पंकज, जब्बार शारिव, जाहिद कौंचवी ने शानदार कलाम पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर संजय प्रजापति, महेन्द्र सिंह, कृष्णा सिंह, आरिफ अली, सुधीर गुप्ता, श्री चौहान समेत पाम क्लब के पदाधिकारी एवं तमाम गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पवन तूफान ने व आभार भेल के कल्याण अधिकारी आफताब आलम ने व्यक्त किया एवं आमंत्रित कवि और शाइरों को पाम क्लव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।