झांसी। उमरे के झांसी मंडल द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाडे के अंतर्गत आज झांसी, ग्वालियर, उरई, मुरैना, ललितपुर, बाँदा, महोबा, चित्रकूट धाम समेत मंडल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर स्वच्छ संवाद दिवस (इन हाउस) मनाया गया। इस दिवस के अंतर्गत झांसी रेलवे स्टेशन, रेलवे आवासीय कॉलोनी एवं रेल चिकित्सालय में स्वच्छ संवाद का आयोजन किया गया। डॉ आभा जैन वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में चलाए गये इस अभियान में रेल कर्मचारियों, कुलियों एवं यात्रियों को स्वच्छता के विषय में संबोधित किया गया। डॉ जैन ने साफ-सफाई के बारे में संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत का सपना साकार करने हेतु घर से लेकर कार्यालय, रेलवे स्टेशन आदि सभी जगह स्वच्छता रखनी होगी। उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों, कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों तथा रेलवे चिकित्सालय में कार्यरत रेलकर्मियों को साफ-सफ ाई बनाए रखने, गंदगी न फैलाने, पानी की बचत तथा कूड़ेदान के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत मौजूद रहे। इसके साथ साथ अन्य सभी स्टेशन पर अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में स्वच्छ संवाद का आयोजन किया गया।