झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे पर थाना चिरगाँव क्षेत्र में स्थित पहलवान होटल में घुस कर तीन अज्ञात बदमाशों ने आज तड़के लगभग 4 बजे होटल के रसोईया की हत्या कर दी। घटना कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
बताया गया है कि हाईवे पर पहलवान होटल पर तड़के लगभग 4 बजे एक गाड़ी आकर रुकी। उस गाड़ी से तीन अज्ञात व्यक्ति उतरे। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक तीनों गाड़ी से उतर कर सीधे होटल के अंदर प्रवेश कर गए। इन व्यक्तियों ने होटल मालिक के बारे में पूछताछ की और बिना उत्तर का इंतजार किए सीधा अंदर जाकर पलंग पर सो रहे खाना बनाने वाले कर्मचारी (रसोईया) पर लोहे के सरिए से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और तेजी से गाड़ी में सवार होकर रफूचक्कर हो गए। यह देख कर होटल मालिक करण सिंह यादव ने अपने नौकरों को जगा कर शोर मचा दिया। उसने घटना की सूचना तत्काल डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और होटल संचालक व चार नौकरों को थाने ले जाकर पूछताछ की। नौकर की किन परिस्थितियों के चलते हत्या हुई, स्पष्ट नहीं हो सका है, किन्तु हत्यारों द्वारा होटल में प्रवेश करते समय मालिक की पूछताछ करने से सम्भावना है कि उनके निशाने पर होटल मालिक था और उसके धोखे में सो रहे नौकर की हत्या कर दी।













