झांसी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल में आज ‘स्व’छ प्रसाधन दिवसÓ मनाया गया। कार्यक्रम में जनमानस में स्वच्छ सेनिटेशन संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार के साथ साथ मंडल के सभी कार्यालयों, स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी, रेलवे चिकित्सालय एवं विद्यालयों में प्रसाधन स्थलों एवं उनके आस पास साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर मण्डल वाणि’य प्रबन्धक अखिल शुक्ला के नेतृत्व में झांसी स्टेशन पर एवं मंडल के अन्य सभी स्टेशनों ग्वालियर, उरई, दतिया, डबरा, ललितपुर, मुरैना, बाँदा, चित्रकूट, खजुराहो आदि पर नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में यात्री प्रतीक्षालय, ए.सी. लाउंज व यात्री ट्रेनों में टायलेटों की सफाई, कोचिंग डिपों व यात्री ट्रेनों में पानी की उपलब्धता, ड्रेनेज सिस्टम की सघन जांच की गई। मण्डल में सीवेज पाइपों की जॉच की गयी। ‘स्व’छ प्रसाधन दिवसÓ के अवसर पर नागरिकों को रेल परिसर एवं रेलवे ट्रैक को स्व’छ रखने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा झाँसी स्टेशन पर प्लास्टिक फ्री करने हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया।