झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, सहायक उप निरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा को दौराने स्टेशन गस्त प्लेटफार्म संख्या 01/07 पर लगभग 17 वर्षीय किशोरी सहमी हालत में बैठी मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता रोशनी निवासी हजीरा पाताली हनुमान ग्वालियर म0प्र0 बताया। उसका कहना था कि घरवालों को बिना बताए वह माया नगरी मुम्बई में किस्मत अजमाने जा रही है, इसी क्रम में मुम्बई जाने के लिये रेलवे स्टेशन आ गयी। इस पर उस किशोरी को पोस्ट पर लाया गया और निरीक्षक प्रभारी अशोक कुमार यादव के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उक्त किशोरी को रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
इसी प्रकार उक्त टीम को प्लेटफार्म संख्या 06/08 पर लगभग 14 वर्षीय किशोर संदिग्ध अवस्था में मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता करन प्रजापति निवासी शक्ति मोहल्ला निवाड़ी म0प्र0 बताया। उसका कहना था कि घर से रूठ कर वह चाचा के यहॉ दिल्ली जाने के लिये रेलवे स्टेशन आया है। किशोर को पोस्ट पर लाया गया और निरीक्षक प्रभारी अशोक कुमार यादव के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उसे रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।










