झांसी। सोमवार की सुबह को मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल की तैनाती कोतूहल बनी रही। जब इंटरसिटी ट्रेन के आने से पहले ही वहाँ किसान इक्कठा होने लगे तो लोगों की समझ में आ गया।पुलिस की सतर्कता के चलते किसान ट्रेन रोकने में नाकाम रहे और ज्ञापन तहसीलदार को सौंप कर वापस लौट गए। ज्ञापन में बताया की न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून के दायरे में लाकर समर्थन मूल्य से नीचे खरीद करने वालों पर कार्रवाई, प्रतिदिन मंडियों में हो रही लूट खसोट को रोकने, भारत सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन कॉन्ट्रैक्ट पर अध्यादेश प्रस्तावक विद्युत संशोधन अधिनियम का राज्य सरकार द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। इसके अलावा वर्ष 2020 में हुई अति वर्षा के कारण नष्ट फसलों का मुआवजा एवं बीमा राशि किसानों को दिलाने, अन्ना जानवरों की समस्या से किसानों को छुटकारा दिलाने के लिए गौशालाओं में अतिरिक्त तार फेंसिंग योजना लागू करने, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का बजट सीधा आवेदकों के खातों में भेेेजने, अंतोदय राशन कार्ड योजना में पूर्व में बनाए गए आपात्रों के अंत्योदय कार्ड की जांच कराने एवं विधवा विकलांग असहाय गरीबों को अंतोदय राशन कार्ड दिए जाने की मांग की गई।