झांसी। आईआरसीटीसी द्वारा तेजस ट्रेन को लखनउ दिल्ली के बीच आज से परिचालन शुरू कर दिया गया है। इस गाड़ी के आईआरसीटीसी द्वारा संचालन को निजी बताते हुए आल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया है। इसके तहत आज एसोसिएशन ने काला दिवस मनाया। इसके तहत गाजियाबाद रेल कर्मियों ने तेजस को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही झांसी मण्डल के एआईएलआरएसए संरक्षक आरके दुबे के निर्देशानुसार बांदा, कानपुर डिपो में काला फीता बांध कर तेजस (निजि) टे्रन के परिचालन दिवस को विरोध दिवस के रूप में मनाया गया। इसके तहत ड्राइवर लाबी पर चालकों द्वारा प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया। झांसी मण्डल मुख्यालय में एसोसिएशन के का हुकुम चन्द ने बताया कि आईआरसीटीसी में रेल यात्रा पास सुविधा होगी खत्म होगी। भारतीय रेल ने देश भर के ३२ रूटों पर १५० रेल गाडिय़ों को निजी कम्पनी को देने की योजना तैयार कर ली गयी है। निजी ट्रेनों को हरी झण्डी होते ही देश भर में आल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने ब्लेक डे मना कर विरोध करना शुरू कर दिया है। इस दौरान का रहमत अली, प्रदीप कुशवाहा, मो असलम, अतीक अहमद, अनवर खान,आरके श्रीवास्तव ने सभी रेल कर्मियों से अपील की है कि अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए इस मुहिम में अवश्य साथ आएं।