• खेत में लाशें व सड़क किनारे बाइक मिली
    झांसी। जनपद के गुरसरांय थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार जीजा व साले की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गयी। दोनों के शव खेत में अल-अलग स्थानों पर रक्त रंजित हालत में थे जबकि उनकी मोटरसाइकिल घटना स्थल से लगभग एक किमी दूर पड़ी थी। दोनों की हत्या किन परिस्थितियों के चलते हुई स्पष्ट नहीं हो सका है, पुलिस दोहरे हत्या काण्ड की पहेली को सुलझाने में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने घटना स्थल का जायजा लिया और दावा किया कि शीघ्र ही दोहरे हत्या काण्ड से पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
    दरअसल, झांसी जिले के गुरसरांय थानान्तर्गत गरौठा रोड पर स्थित खेत में दो व्यक्तियों के सर कुचली लाशें अलग-अलग पड़ी हुई स्थानीय ग्रामीणों ने देखीं। लाशें पड़ी होने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का परीक्षण किया। दोनों के सिर कुचल कर हत्या की गयी थी और मोटरसाइकिल घटना स्थल से लगभग एक किमी दूर सड़क किनारे पड़ी हुई थी। पुलिस के अनुसार दोनों की शिनाख्त संतोष निवासी सौनतपुरा लहचूरा और सुशील कुमार निवासी खुशीपुरा मऊरानीपुर के रूप में हुई। दोनों रिश्ते में जीजा व साले लगते थे और कल रात रिश्तेदारी में गोद भराई समारोह में शामिल होकर केरोखर से लौट रहे थे। दोनों केरोखर से निकल कर रात नौ बजे ग्राम अस्ता पहुंचे, किन्तु इसके बाद न घर पहुंचे और न ही उनका कोई सुराग मिला। इससे स्पष्ट है कि ग्राम अस्ता से लौटते समय रास्ते में गरौठा रोड पर स्थित खेत में हत्यारों का शिकार बन गए। हत्या किसने की और इसके पीछे क्या कारण था, स्पष्ट नहीं हो सका है।