झांसी। एनसीआरकेएस के तत्वावधान में ग्वालियर स्टेशन पर सभा आयोजित की गयी जिसमें ग्वालियर के अलावा झांसी मंडल के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। सभा में रेलवे मे बढ़ती निजीकरण, ठेकेदारी प्रथा का विरोध किया। एनसीआरकेएस के पदाधिकारियों ने काला फीता लगाकर इसका विरोध किया। उन्होंने मान्यता प्राप्त संगठनों के लिये रेल प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के वेतन से बिना उनके सहमति के हो रही सदस्यता शुल्क की कटौती को अन्यायपूर्ण बताया। इस अवसर पर नार्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ के ग्वालियर शाखा का सचिव बल्देव सिंह और संघटन सचिव मो0 मुस्ताक खान को बनाया गया। सभा के बाद ग्वालियर स्टेशन के विभिन्न विभागों मे घूमकर रेलकर्मचारियो से संपर्क भी किया। विभिन्न विभागो मे संपर्क के बाद स्टेशन प्रबंधक से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याएं बतायी। विदित हो कि एनसीआरकेएस 1 से 16 अक्टूबर तक समस्त मंडल मे सदस्यता अभियान चला रही है।