• झांसी-बांद्रा-झांसी में जनरल कोच कम हुआ
    झांसी। रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से गाडियों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं। इसके तहत 11106 (झाँसी-कोलकाता) में 11 अक्टूबर से 03 जनवरी 20 तक व 11105 (कोलकाता-झाँसी) में 13 अक्टूबर से 05 जनवरी 20 तक एक-एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 11103 (झाँसी-बांद्रा टर्मिनस) में 07 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक एवं 11104 (बांद्रा टर्मिनस-झाँसी) में 09 अक्टूबर से 01 जनवरी 20 तक एक-एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच जोड़ा जा रहा है।
    इसके अलावा 11803/11804 झाँसी-बांद्रा-झाँसी साप्ताहिक एक्सप्रेस की कम्पोजीशन में स्थाई रूप परिवर्तन किया जा रहा है। झाँसी से चलने की तिथि 06 अक्टूबर 19 तथा बांद्रा से चलने की 08 अक्टूबर 19 से यह परिवर्तन प्रभावी होगा। इसके तहत सामान्य श्रेणी के कोचों की सं 7 से घटाकर 6 की गई है। स्लीपर क्लास के कोचों की सं 8 से बढ़ा कर 9 कर दी गई है। वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोचों कि सं 3 से बढ़ा कर 4 की गई है। गाडी में कुल कोचों की सं अब 21 से बढकर 22 हो गई है।