- मेडिकल कालेज में प्रदर्शन कर जाम लगाया, कड़ी सुरक्षा में लाश ले गयी पुलिस
झांसी। जनपद के थाना मोंठ के प्रभारी धर्मेन्द्र चौहान पर हमला व फायर कर गाड़ी लूट कर भागे आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घण्टों में कथित एनकाउण्टर में ढेर कर लूटी हुई कार बरामद कर ली। इस प्रकरण में पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए राज्यसभा सदस्य डॉ. चन्द्र पाल सिंह की अगुवाई में परिजनों व ग्रामीणों ने मेडिकल कालेज में विरोध प्रदर्शन किया। दिन भर पुलिस लाश के पोस्टमार्टम के लिए परेशान रही। कड़ी सुरक्षा के बीच देर सायं पोस्टमार्टम किया गया और प्रदर्शनकारियों ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जाम लगा दिया। बाद में जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम खुला और पुलिस लाश को लेकर रवाना हो सकी। फिलहाल कथित एनकाउण्टर ने राजनैतिक तूल पकड़ लिया है। मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार जनपद के थाना मोंठ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र चौहान शनिवार की देर सायं अपनी क्रेटा कार लेकर कानपुर से झांसी आ रहे थे। रास्ते मेंं मोंठ थानान्तर्गत बम्रौली तिराहे पर बाइक सवार पुष्पेन्द्र, विपिन और रविन्द्र ने उन्हें रोका और गाली गाली गलौज करने लगे, विरोधी करने पर उनके साथ मारपीट करते हुए तमंचे से फायर कर दिया। इससे थानेदार घायल हो गये और हमलावर उसकी क्रेटा कार क्रमांक यूपी 78 एफक्यू 5678 लूटकर भाग गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल थानेदार को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। जानकारी मिलने पर रात में ही डीआईजी सुभाष बघेल, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हमलावरों को पकडऩे के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि 29 सितम्बर को मोंठ थानेदार ने अवैध खनन से भरे जिस ट्रक को पकड़ा था वह खनन माफिया पुष्पेन्द्र यादव का बताया गया था। इस पर थानेदार ने पुष्पेन्द्र यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इससे नाराज पुष्पेन्द्र यादव ने बदला लेने के लिए थानेदार धर्मेन्द्र पर हमला कर कार लूट ली।
थाने में दर्ज की लूटमार की रिपोर्ट
थाना मोंठ मेें थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने जो रिपोर्ट दर्ज करायी है उसके अनुसार वह वह प्राईवेट कर यूपी.78 एफक्यू 5678 लेकर सिपाही सौरभ सिंह के साथ थे तभी बम्रौली बाइपास पर मोटरसाइकिल पर सवार विपिन कैलाश व पुष्पेन्द्र निवासी करगवा खुर्द थाना एरच व रविन्द्र ने उसकी कार के आगे मोटरसाइकिल लगाकर रोक लिया। इसके बाद ट्रक पक डऩे को लेकर धमकाते हुए फायरिंग की। जिसमें गोली थानेदार की कनपटी से छूटी हुई निकल गई और वह घायल हो गए, हमलावर कार लूटकर भाग गये।
हमलावर लुटेरा एनकाउण्टर में हलाक
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की टीमें हमलावर लुटेरों की तलाश में जुट गयीं। इस दौरान रात मेंं ही जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने गुरसरांय थानान्तर्गत फरीदा मार्ग पर घेराबंदी करते हुए आरोपी पुष्पेन्द्र यादव को पकडऩे का प्रयास किया। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं और हमलावर पुष्पेन्द्र यादव की गोली लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने मौके से लूटी हुई कार बरामद कर ली।
बिना पंचनामा के उठाया शव
कथित मुठभेड़ में हलाक पुष्पेन्द्र यादव के शव को बिना पंचनामा के उठा कर पुलिस पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर पोस्टमार्टम घर पहुंची और वहां भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। सुबह लगभगग 8 बजे तक मऊरानीपुर पोस्टमार्टम घर में शव रखा रहा। इसके बाद शव को प्राईवेट गाड़ी से पंचनामा के नाम पर गुरसरांय पुन: ले जाया गया। जहां पंचनामा भरने के बाद रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे पुष्पेन्द्र के शव को झांसी मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम घर लाया गया। इस तरह घटना के लगभग 10 घंटे बाद शव को मेडिकल कालेज लाया गया। इसकी जानकारी लगने पर मृतक के परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में जुट गए।
हत्या का आरोप, जांच कर कार्यवाही की मांग
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने पुष्पेन्द्र यादव के एनकाउण्टर पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जो कहानी बताई जा रही है गलत और झूठी है। पुलिस ने लेनदेन न होने के कारण यह कहानी रची है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पेशबंदी करते हुए एनकाउंटर नहीं, बल्कि पुष्पेन्द्र यादव की हत्या की है। उन्होंने इस मामले में जांच कराने व पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। मेडिकल कालेज में ग्रामीणों के तेवर देख कर पुलिस बल बढ़ा दिया गया।
पोस्टमार्टम के बाद वहां मौजूद परिजन व ग्रामीणों ने फर्जी एनकाउण्टर का आरोप लगा कर प्रदर्शन किया और गेट के सामने जाम लगा कर लाश को रोक दिया। स्थिति को देखते हुए पुलिस के हाथ-पैर फूल गए और मना-मनलौब्बल शुरू हो गयी। जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर नेताओं से बात की और कार्यवाही का आश्वासन पर जाम खुल गया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में लाश को ले जाया गया।
