• मन्नतों से मिला अबोध भी काल के गाल में समाया
  • मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को पचास-पचास हजार की आर्थिक मदद
    झांसी। जनपद के थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र अन्तर्गत राजापुर के निकट डम्पर की टक्कर से आपे सवार एक अवोध सहित छह सवारियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि तीन घायल हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को पचास-पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
    बताया गया है कि रानापुर निवासी सुनील कोरी की पत्नी सीमा के मन्नतों के बाद पुत्र की प्राप्ति हुई थी। मन्नत पूरी करने के लिए सीमा अपने छह माह के पुत्र को लेकर भण्डारे के लिए आपे से खेड़ी खड़ोरा मन्दिर जा रही थी। उसके साथ में रानापुर निवासी पुष्पा पत्नी मुन्ना लाल, धनकू पत्नी पुष्पेन्द्र, गोविन्द पुत्र मुन्ना लाल, धनीराम पुत्र दल्ली, सुनील पुत्र धनीराम, अनीता पत्नी रोहित आदि आपे में सवार थे। जब गाड़ी थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत राजापुर के निकट पहुंची तभी अंधाधुन्ध भाग रहे डम्पर ने आपे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आपे के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सवारियां फंस कर रह गयीं।
    यह देख कर राहगीरों व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आपे में फंसी सवारियों को निकालने की कोशिश शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आपे की सवारियों को मरणासन्न हालत में मउरानीपुर अस्पताल भेजा गया। वहां चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत सीमा पत्नी सुनील कोरी व उसके अबोध पुत्र के अलावा पुष्पा पत्नी मुन्ना लाल, धनकू पत्नी पुष्पेन्द्र, गोविन्द पुत्र मुन्ना सभी निवासी रानापुर एवं एक अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा गम्भीर रूप से घायल धनीराम पुत्र दल्ली, सुनील पुत्र धनीराम, अनीता पत्नी रोहित को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। उधर, सूचना मिलने पर प्रशासनिक मशीनरी अस्पताल पहुंच गयी और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को पचास-पचास हजार रुपए आर्थिक सहायत की घोषणा की गयी।