झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार के झांसी आगमन पर एन सी आर एम यू की ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच के पदाधिकारियों ने ब्रांच सेक्रेटरी कॉम जगत पाल सिंह यादव के नेतृत्व में सी एम एल आर, स्टोर और विद्युत विभाग का 17 सूत्रीय ज्ञापन दिया और विस्तृत रूप से चर्चा हुई जिसमें महाप्रबंधक महोदय ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया, मागें 1. सी एम एल आर के कर्मचारियों का प्रमोशन 2. सी एम एल आर में ग्रुप सी से ग्रुप बी की परीक्षा 3. सी एम एल आर में एक एंबुलेंस की व्यवस्था 4. इंसेंटिव बोनस दिया जाय 5. सी एम एल आर के नए आवासों में विद्युत व्यवस्था 6. एस बी एफ की राशि को अलग अलग कारखाने में अलग अलग पूर्व की भांति व्यवस्था की जाए 7. स्टोर विभाग में खुले में रखी सामग्री के लिए शेड और वार्ड बनाए जाएं 8. स्टोर विभाग में एक कार्मिक अधिकारी की पोस्टिंग की जाय 9. आयल टैंक में 4 पर्सेंट का + – का के वैरिएशन का पत्र निकाला जाय 10. स्टोर विभाग में ग्रुप सी से ग्रुप बी की परीक्षा कराई जाय 11. स्टोर विभाग झांसी में एस एम एम और ए एम एम के रिक्त पदों को भरा जाय 12. स्टोर विभाग झांसी के मेंन गेट को कारखाने की भांति आधुनिक बनाया जाय 13. एन पी एस से ओल्ड पेंशन स्कीम में आने वाले कर्मचारियों को अतिशीघ्र ओल्ड पेंशन स्कीम में लाया जाए जिसमें रिटायर हो चुके कर्मचारी भी शामिल हैं 14. ग्रुप डी से जूनियर क्लर्क की परीक्षा 5 जनवरी को हुई थी उसका नियमानुसार अतिशीघ्र निराकरण किया जाए 15. रेलवे कॉलोनी की दशा सुधारी जाए 16. विद्युत विभाग कारखाने में एक सहायक विद्युत अभियंता को पदस्थ किया जाए 17. विद्युत विभाग के कर्मचारियों के कार्मिक संबंधित कार्य कारखाने के कार्मिक स्टाफ के द्वारा कराए जाएं। प्रतिनिधि मंडल में मंडल अध्यक्ष कॉम राम सुमेर, राम नरेश यादव, आफाक, शाखा अध्यक्ष शशी कपूर, सहायक मंडल सचिव आर पी सिसौदिया, आर पी शर्मा, हेमंत कुमार, संजय तिवारी, मनोज अग्रवाल, नाहर सिंह, दिलीप राठौर, हलीम, अविनाश, हरिश्चंद्र, आर एस चौहान, विजय कुमार, हनीफ, जितेंद्र कुमार, आदि उपस्थित रहे।