ग्वालियर/झांसी। आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी के निर्देशन में अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध अभियान के तहत गत दिवस आरपीएफ टीम ने मोहित कंप्यूटर सेंटर, जोरा जिला मुरैना (म0प्र0) स्थित दुकान पर दविश दी गई। इस दौरान दुकान के संचालक अशोक बंसल पुत्र जगदीश प्रसाद बंसल निवासी पचबीघा वार्ड न 11 जौरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश को ई टिकटों की अवैध व्यापार की दलाली करने के जुर्म में गिरफ्तारी कर लिया गया।

इस दौरान टीम ने एक कंप्यूटर, प्रिंटर , सीपीयू, कीबोर्ड, माउस मिला। आरोपी ने तीन व्यक्तिगत यूजर id पर अवैध रूप से टिकट बनाने एवम तय मूल्य से 100-150 रूपये अधिक मूल्य लेना स्वेच्छा से स्वीकार किया।

बरामद ID – Agent ID- ICSCEG128259, Personal ID – sdf1991, ab24451, jpb14658 एवं 4 भूतकाल यात्रा टिकट व ₹. 6115/-, 6 भविष्य यात्रा टिकट, ₹. 2164/- बरामद कर लिए।

आरोपी को पकड़ने वाली टीम में  देवेश कुमार(ASI/ DW/ GWL), शिव नंदन शर्मा (HC/DW/GWL), दीपेंद्र सिंह भदौरिया HC/CPD टीम MRA post, राजकुमार तोमर CT/CPD टीम RRU out post,  शकील खान CT/CPD टीम SBL out post शामिल रहे। उपरोक्त मामले में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।