झांसी। रेल प्रशासन व्दारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का झाँसी से बांद्रा टर्मिनस के मध्य संचालन किया जा रहा है। विशेष रेल गाड़ी संख्या 04181 झाँसी से बांद्रा टर्मिनस के मध्य प्रत्येक गुरूवार को 24 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक 6 फेरे तथा गाड़ी संख्या 04182 बांद्रा टर्मिनस से झाँसी के मध्य प्रत्येक शुक्रवार को 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक 6 फेरे चलाई जायेगी। इस गाड़ी में रेल प्रशासन व्दारा 22 कोचों की व्यवस्था की गई है जिनमें 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य सहित 2 एसएलआर/डी के डिब्बे होंगे।