झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि 19 अक्टूबर से ग्वालियर माल गोदाम के स्थान पर नव निर्मित रायरू माल गोदाम से बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। ज्ञात हो कि ग्वालियर के अति व्यस्त इलाके में माल गोदाम होने के कारण माल पहुँचाने तथा ले जाने में व्यापारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही इससे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को भी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता था। रेल प्रशासन ने जनता की इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर माल गोदाम को रायरू स्थानांतरित करने का फैसला लिया था। अब यह कार्य पूर्ण हो जाने से न सिर्फ व्यापारियों को माल गोदाम तक माल लाने एवं ले जाने के लिए एक सुगम मार्ग मिलेगा वरन यात्रियों एवं आम जनता को भी स्टेशन के पास ही माल आवागमन से होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।