झांसी। जीएसटी विभाग द्वारा सर्वे छापे के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष रामतीरथ सिंघल के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता के नेतृत्व में जीएसटी विभाग के जोनल आयुक्त से मिला।
इस दौरान जिसमें महानगर अध्यक्ष बृजबिहारी सोनी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता राजू राक्सा, महामंत्री पुनीत अग्रवाल, ग़ल्ला मंडी अध्यक्ष अतीत राय, थोक कपड़ा व्यापार मण्डल अध्यक्ष अशोक सिंघल, सुभाष गंज व्यापार मण्डल झांसी के अध्यक्ष अरुण राय, युवा जिला अध्यक्ष आदर्श गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष जगदीश बजाज आदि के साथ जीएसटी विभाग द्वारा सर्वे छापे के विरोध में ज्ञापन दिया जिसपर जोनल आयुक्त बी पी शुक्ला व एस आई बी जोनल आयुक्त ग्रेड -2 ने व्यापारियों की शंका दूर करते हुए बताया की यह अभियान फेक झूठे है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन व्यापक अनमितायें, खामी होना पाय जाने पर ही जाँच की जाएगी व पूरा मौका देने पर सम्मानजनक उत्तर नहीं मिलने पर ही कार्यवाही की जाएगी। ईमानदारी से कार्य करने वाले व्यापरियों व सही पते पर रजिस्ट्रेशन कराकर कार्य करने वालों को डरने की जरूरत नहीं है। जोनल कमिशनर आर एस दुबे ने आश्वासन दिया कोई छापेमारी की कार्यवाही नहीं होंगी लेकिन व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर फर्म का नाम जीएसटी नंबर बोर्ड पर लिखें साथ में अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड साथ में जरुर रखें।
उन्होंने बताया कि जल्दी ही व्यापार मण्डल व जीएसटी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर एक गोष्ठी का आयोजन करेगा। अंत में एक अच्छे सकारात्मक माहौल में जानकारी परक सफल चर्चा होने पर सभी का धन्यवाद व आभार महामंत्री जयकिशन प्रेमानी ने प्रकट किया।