झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में स्पेशल बैक परीक्षा की मांग को लेकर बी टेक के छात्रों ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया और कुलपति की कार की आगे बैठ गए। इस दौरान विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने कार के सामने से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठियां बरसा दीं। इससे प्रदर्शनकारी भड़क गए। सूचना मिलने पर नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और प्रदर्शन कर रहे कई कार्यकर्ताओं व छात्रों को हिरासत में ले लिया। इससे छात्र थाने पहुंच गए और पकड़े गए साथियों को छोडऩे की मांग करने लगे। छात्रों का आरोप है कि वह शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, किन्तु सुरक्षा कर्मियों ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया। इसके लिए कुलपति जिम्मेदार हैं। छात्र-छात्राओं ने स्पेशल बैक परीक्षा कराने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।