- मृतका के चार एटीएम कार्ड मिले
झांसी। जनपद का सबसे अधिक चर्चित मीना सोनी अपहरण व हत्याकांड प्रकरण मेें आरोपी संजय वर्मा को नवाबाद पुलिस ने इलाइट चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतका के चार एटीएम कार्ड भी बरामद कर लिए। आरोपी को थाना नवाबाद ले जाकर कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गौरतलब है कि गिरफ्तारी स्टे के चलते चर्चित मीना सोनी अपहरण व हत्याकांड में वांछित आरोपी संजय वर्मा पुत्र हरीमोहन वर्मा निवासी वासुदेव बाजार कोतवाली पर पुलिस हाथ डालने से कतरा रही थी। स्टे समाप्त कराने के लिए पुलिस हाईकोर्ट भी गई थी। उधर, इस प्रकरण मेें शामिल आरोपियों जितेन्द्र राय निवासी डडिय़ापुरा कोतवाली, जितेन्द्र राय निवासी शिव परिवार कॉलोनी, जयनारायण लिटौरिया निवासी कांशीराम कालोनी सीपरी बाजार, सर्वेश कुमार निवासी बैंकर्स कालोनी को गिरफ्तार किया जा चुका था। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों ने स्वीकार किया था कि दवा के धोखे में जहर खिलाकर मीना की हत्या करने के बाद उसका शव कालपी स्थित यमुना नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी सर्वेश के घर से मीना का ट्रॉली बैग भी बरामद किया था।
नवाबाद प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने जब इलाइट चौराहा से दोपहर डेढ़ बजे संजय वर्मा को जब पकड़ा गया तो उसके पास से मृतका मीना सोनी के चार अदद एटीएम (क्रेडिट कार्ड, डेविड कार्ड) भी मिले। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने बताया कि अपने विजनिस के जीएसटी व इनकम टेक्स को बचाने के लिये अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के खाते खुलवा कर अपने फायदे के लिये स्वयं उन खातों का संचालन किया करता था। जिसके अनुक्रम में मृतका मीना सोनी के खाते से अपने नौकर गौतम कुमार के खाते में पैसे स्थानांतरण कर उसकी जानकारी के बिना स्वयं उन रुपयों का प्रयोग कर लिया करता था। 23 मार्च 19 को जब उसने अपोलो हास्पिटल के पीछे वायन शाप के पास नई दिल्ली में मीना सोनी को अपने सहयोगियों के सपुर्दु किया था तब उपरोक्त चार अदद एटीएम उसके पास रह गये थे। पुलिस के अनुसार उक्त प्रकरण में संजय वर्मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद से पूर्व में प्राप्त गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश को निरस्त कराने हेतु विधिककार्यवाही की जा रही है। आरोपी को धारा 420, 467, 468, 471 में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया।