मोंठ। कस्बा मोंठ एव समथर में समाजवादी पार्टी का बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए गरौठा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपनारायण सिंह ने कहा कि एक वोट से लोगों के जीवन को बदला जा सकता है । वोट की ताकत को पहचानते हुए हुए सपा को वोट देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें ।जिससे उन लाभकारी योजनाओ को फिर से लागू किया जा सके जो सपा सरकार में चल रही थी। अखिलेश यादव ने सभी वर्ग के लिए विकासशील योजनाएं कन्या विद्या धन से लेकर लैपटॉप ,बेरोजगारी, भत्ता पेंशन आदि लागू की थी।भाजपा सरकार ने पिछले 5 सालों में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है,केवल जाति और धर्म के नाम पर राजनीति की है। उन्होंने कहा कि राजनीति की लड़ाई बफादार कार्यकताओं के दम पर लड़ी ओर जीती जाती है। बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी ने कहा कि राजनीति की लड़ाई वफादार साथियों के दम पर लड़ी और जीती जाती है। वह अपने को सौभाग्यशाली समझते हैं जिनके पास वफादार साथियों की एक लंबी टीम हर कदम से कदम मिलाकर साथ मे खड़ी हुई है। बूथ प्रभारी समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाये और शत प्रतिशत सपा के लिए मतदान कराए। गरौठा विधानसभा में सपा की ऐतिहासिक जीत होगी।दीपक यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर काम मे विफल रही कोरोना काल मे मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात आदि जगहों से पैदल आया लेकिन सरकार यात्रियो के लिये कुछ नही कर पाई जाने कितने परिवार उजड़ गए।समाजवादी पार्टी के लोगो ने अपनी जान की परवाह किये विना सड़क पर लोगो को पानी से लेकर खाने तक कि ब्यबस्था करवाई।इस मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा पार्षदों सहित दर्जनों बसपाईयों ने सामाजवादी पार्टी में आस्था जताई

गुरसराय। समथर सहित क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने भाजपा एवं बसपा छोड़कर पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर दीपनारायण सिंह यादव को जिताने की अपील की। पार्षद कर्ण प्रिय गौतम, अरविन्द श्रीवास, रामसिंह बंशकार, मनीष वाल्मीकि एवं पूर्व पार्षद राजा राम कुशवाहा के अलावा लायक पाल, भोले पाल, कमला पाल, भईयन खां, रामसेवक पाल, रोहित खटीक, भानुप्रताप पाल ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं बहुजन समाज पार्टी से नारायण कुशवाहा, माता प्रसाद कुशवाहा, रामू झा ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में नये सदस्यों में शामिल होने वालों में संतोष कुशवाहा, रवि कुशवाहा, आशीष यादव, निचिन कुशवाहा, करन सिंह कुशवाहा, बहादुर कुशवाहा, काली कुशवाहा, राम सिंह कुशवाहा शामिल रहे। सभी सदस्यों ने एक सुर में दीपनारायण सिंह यादव को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।