झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि उत्तर मध्य रेलवे के ग्वालियर-भिण्ड खण्ड पर संचालित होने वाली गाडियों में परिवर्तन किये गए हैं। इसके तहत 59821/59822 कोटा-भिण्ड-कोटा पैसेंजर(प्रतिदिन) को एक्सप्रेस गाड़ी में परिवर्तित किया जा रहा है एवं गाडी को एक नये नंबर 19811/19812 कोटा-इटावा-कोटा (प्रतिदिन) के साथ इटावा तक बढ़ाया गया है। इस गाडी का नया नंबर कोटा से 22 अक्टूबर एवं इटावा से 23 अक्टूबर से प्रभावी होगा। इस गाडी में सामान्य श्रेणी-06, शयनयान-04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच-1, एसएलआर-2 सहित 13 कोच हैं।