वीरांगना झलकारी बाई जन्मोत्सव व कोरी समाज सम्मेलन सम्पन्न
झांसी। अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज की उप्र इकाई के तत्वावधान में झांसी के मुक्ताकाशी मंच पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की अमर दीप शिखा वीरांगना झलकारी बाई कोरी का जन्मोत्सव व कोरी समाज सम्मेलन मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ करते हुए कुवंर जी भाई बावलिया राष्ट््रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज एवं कैबिनेट मंत्री गुजरात सरकार ने कोरी समाज को एक माला में पिरौने का संकल्प दिया साथ ही शिक्षा व राजनैतिक चेतना के लिए सभी को आगे आने की जरूरत पर बल दिया।
समारोह की अध्यक्षता डा0 धनश्याम अनुरागी पूर्व सांसद व प्रदेश अध्यक्ष (उ0प्र0)अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारती बेन पटेल सांसद भावनगर गुजरात, भानू प्रताप वर्मा सांसद जालौन गरौठा, मनोहर लाल पंथ राज्य मंत्री उप्र सरकार, डा0 धन्नूलाल गौतम उप सभापति संगीत नाटक अकादमी उप्र, मनीषा अनुरागी विधायक राठ, बिहारी लाल आर्य विधायक मऊरानीपुर, शंकर भाई पूर्व सांसद गुजरात, गौरी शंकर वर्मा विधायक उरई, मुकेश कोरी पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड, अश्वनी तलवार युवा प्रदेश अध्यक्ष उप्र, दयाशंकर वर्मा पूर्व विधायक कोंच, डा0 बी0 लाल प्रथम पूर्व महापौर झॉंसी, हरीशंकर माहौर विधायक हाथरस, रश्मि आर्य, पप्पू सेठ आदि मौजूद रहे।
इस दौरान आयोजक गण सतीश जतारिया पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष, पवन गौतम जिलाध्यक्ष, सुदेश कुमार, संदीप प्रताप वर्मा, अनूुप कुमार वर्मा युवा प्रदेष महासचिव, डा0 रवि आर्या, आरएन वर्मा, कैलाश गौतम, विनोद अल्पुरिया, डा0 हितेन्द्र आर्या, रूप नारायण वर्मा, डा0 वीवी आर्या, अनिल शाक्या, अनिल कुमार, डा0 डीसी धुवकारिया, डा0 काशीराम भिटौरिया, डा0 एमएल नगरिया आदि द्वारा मुख्य अतिथि राष्ट््रीय अध्यक्ष का स्वागत अभिनन्दन किया। स्कूली बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया साथ ही वीरांगना झलकारी बाई पर नाटय मंचन किया गया।
समारोह को अश्वनी तलवार, डा0 धन्नूलाल गौतम, गौरी शंकर वर्मा विधायक, नन्दलाल कोरी आगरा, जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ, प्रमोद वर्मा उरई, किरन माहौर कोटा राजस्थान, ज्योति कोली अजमेर आदि ने समाज को एक जुट करने के लिए पूरे प्रदेश में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का आहवान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा0 डी0सी0 धुवकारिया, आनन्द जतारिया, सचिन जतारिया, राहुल वर्मा, विजय कंचन, आकाष जतारिया, सनी जतारिया, राजकुमार, हरविन्द्र कुमार, दलजीत पाठया, घनष्याम दास वर्मा, बैजनाथ गुलगंजया, जी0पी0 मधुरेष, देवेन्द्र नारौलिया, डा0 काषीराम भिटौरिया ,खेमचन्द्र कबीर, किरन लाल, नीलम सकरैया, आदि का उपस्थित रहे। संचालन भगवान दास शंखवार प्रदेश महासचिव ने किया। अन्त में आभार पवन गौतम जिलाध्यक्ष ने व्यक्त किया।