झांसी। संविधान दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका के माध्यम से शपथ ग्रहण कराई गयी। मंडल रेल प्रबंधक ने संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों के पालन पर भी जोर दिया। गौरतलब है कि आज के दिन 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने इसे पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया था जिसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया। संविधान निर्माताओं के योगदान के प्रति आभार प्रकट करने और इसमें शामिल उत्कृष्ट मूल्यों व नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 2015 से हर वर्ष संविधान दिवस मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मंगलवार 26 नवम्बर को संविधान अंगीकार करने की 70 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल द्वारा संविधान दिवस को मनाया गया।
इसी प्रकार मंडल के सभी बड़े स्टेशनों, कार्यालयों, रेल कारखानों आदि में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। झांसी, ग्वालियर, बाँदा इत्यादि स्टेशन पर कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई गई। बैनर व पोस्टर्स के माध्यम से लोगों को संविधान में उल्लेखित उनके मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 26 नवम्बर 2019 से 26 नवम्बर 2020 तक चलने वाले वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत आज हो गई है जिसमे साल भर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रैली, सेमिनार, प्रतियोगिताओं इत्यादि के माध्यम से लोगों को उनके मौलिक कर्तव्यो के प्रति जागरूक किया जाएगा।