झांसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विपिन कुमार के निर्देशन में आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संरक्षा विभाग द्वारा फायर से टी माक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से स्टेशन एवं कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को आग के विभिन्न प्रकार, उनके लगने के कारणों व बुझाने के तरीकों के बारे में बताया गया एवं आग लगने की घटनाओं से निपटने के गुर सिखाए गए। इस दौरान कर्मचारियों के समक्ष आग लगाकर उसे बुझाने का प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों को आग लगने के समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया एवं अग्निशामक यंत्रों को प्रयोग करने के बारे में भी अहम जानकारी दी गई। ड्रिल के दौरान दमकल गाडिय़ाँ, चिकित्सक इत्यादि कार्यालय में उपस्थति रहे।
गौरतलब है कि मंडल में संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संरक्षा विभाग द्वारा समय समय पर इस तरह की माक ड्रिल का आयोजन किया जाता है एवं कार्यालय व स्टेशनों पर भी अग्निशामक यंत्रों की जांच समय-समय पर की जाती है जिससे किसी भी अनहोनी की स्थिति में उससे निपटने में कोई चूक ना रहे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर, अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार समेत अन्य अधिकारीगण व बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।