झांसी। महिला कल्याण संगठन उमरे झांसी द्वारा संचालित बेतवा नर्सरी स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में चारू माथुर अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, झाँसी उपाध्यक्षा अनीता मौर्या, सचिव विजेता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्षा मीनू सिंह, सह-सचिव मोनिका गोयल एवं स्कूल इंचार्ज निधि सिंह, आकांक्षा गर्ग, ए.डी.आर.एम. अमित सेंगर, सी.डब्ल्यू.एम. आर. डी. मौर्या एवं अन्य रेलवे अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश स्तुति द्वारा किया गया। इसके बाद छोटा बच्चा, आई.एम. शो हैप्पी, शिक्षा का महत्व नाटक, पर्यावरण बचाओ पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बेस्ट स्टूडेण्ट का अवार्ड सात्विक, लावनी, अदा शेख, अर्कजा, शेख मुदस्सिर, समृद्धि, आराध्या, अक्षिता एवं हर्ष को दिया गया। प्रत्येक कक्षा से जागरूक अभिभावक को भी सम्मानित किया गया। अन्त में अध्यक्षा चारू माथुर ने बच्चों के प्रस्तुति की जमकर तारीफ की तथा अभिवावक ों से बच्चों को छोटी आयु से ही समाज में प्रचलित समस्याओं के बारे में जागरूक बनाने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या बबीता दत्ता द्वारा किया गया।