• आमलेट में नींद की गोलियां मिला कर की पत्थर से हत्या
    झांसी। साली से आशिनायी में बहनोई इतना कू्रर हो गया कि प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे अपने ही साले की हत्या कर दी। किसी को संदेह न हो इसलिए वह अपनी ससुराल वालों के साथ बना रहा पर हत्या का भेद छिप नहीं सका। पुलिस ने बहनोई को दबोच कर अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया।
    दरअसल, 27 नवंबर को कालका प्रसाद निवासी कुम्हरिया मोंठ ने बड़ागांव थाने में अपने पुत्र फोटोग्राफर संदीप उर्फ निक्की की पत्थरों से कुचल कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जब बड़ागांव थानाध्यक्ष सुधीर पवार, उप निरीक्षक संतोष कुमार ने गहरायी से जांच की तो हत्या के पीछे बहनोई व साली के अवैध प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे संदीप को रास्ते से हटाने की साजिश उजागर हुई। पुलिस के अनुसार संदीप अपने बहनोई अनिल कुमार कुशवाहा निवासी करगुवां चिरगांव के साथ फोटोग्राफी का काम करता था। अनिल के अपनी ही साली से अवैध प्रेम सम्बन्ध हो गए थे। इन अवैध सम्बन्धों में संदीप बाधक बन रहा था। साली के प्यार में डूबे बहनोई ने संदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। पुलिस के अनुसार अनिल ने संदीप को मोबाइल द्वारा फोन करके फोटोग्राफी बुकिंग की बात कह कर द्वारा बुलाया था। संदीप को बुला कर उसे आमलेट में नींद की गोलियां मिलाकर दी गई। आमलेट खाने के बाद वह उल्टी करने लगा और उसे नींद आ गयी। इस पर मौके का फायदा उठा कर अनिल ने पत्थर सर में मार कर संदीप की हत्या कर दी और उसकी मोटरसाकिल वहीं छोड़ कर रफूचक्कर हो गया ताकि उसकी मौत दुर्घटना लगे। इस प्रकरण में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से कॉल डिटेल का मिलान किया तो अनिल के फोन से मिलान हो गया। इस पर पुलिस ने आरोपी बहनोई अनिल को बंदी बना कर हत्या में प्रयुक्त मोबाइल फोन व पत्थर बरामद कर लिया। इस मामले में एसएसपी डा. ओपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मामला काफी उलझा हुआ था लेकिन बड़ागांव पुलिस ने एसपी सिटी श्री प्रकाश द्विवेदी और सीओ सदर केबी अशोक के निर्देशन में काम करते हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया।