झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा से पोस्ट पर आकर दीपू कुमार बाल्मीकि निवासी शिव समर्थ चाल 2 संजय गांधी नगर ठाणे बेलापुर रोड थाना रबाले नगर दीघा जिला ठाणे नवी मुंबई नामक यात्री मिला। उसने बताया कि 7 दिसम्बर को 12440 नांदेड़ एक्सप्रेस से मंडी दवावली से ग्वालियर यात्रा के दौरान ग्वालियर स्टेशन पर उतरते समय वह अपना एक प्लास्टिक में रखा कपड़ा व अन्य सामान जिसमें कोई कीमती सामान नहीं था को उतारना भूल गया जिसे आरपीएफ ग्वालियर को बताया। आरपीएफ ग्वालियर ने बताया कि उसका सामान झांसी आरपीएफ द्वारा उतार कर पोस्ट पर रखा गया है। वह अपने सामान को लेने आया है। जांच करने पर पता चला कि यात्री का सामान 12440 का पार्टी इंचार्ज प्रधान आरक्षक बांकेलाल द्वारा उतार कर लाया गया था। इस पर सामान को यात्री को चेक कराया। यात्री ने सामान को सही बता कर संतुष्टि जाहिर की। इसके बाद निरीक्षक प्रभारी के आदेशानुसार उक्त सामान को यात्री की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
इसी प्रकार सहायक उपनिरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा को पोस्ट पर मौजूद यात्री मोहम्मद वसीम निवासी लोहिया बाजार लश्कर अजय पुर ग्वालियर मध्य प्रदेश ने बताया कि वह निजामुद्दीन से ग्वालियर के लिए 22692 बेंगलुरु-राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-5 में बर्थ नंबर 58 पर यात्रा कर रहा था। ग्वालियर में उतरते समय उसका एक नीले कलर का सूटकेस सीट पर छूट गया जिसकी सूचना आरपीएफ हेल्पलाइन 182 पर दिया तो आरपीएफ कंट्रोल द्वारा बताया गया कि उसका बैग झांसी आरपीएफ द्वारा उतार लिया गया है। इस सूचना पर वह अपना बैग लेने आया है। इस पर जांच करने पर पता चला कि 7 दिसम्बर को डयूटी में तैनात आरक्षक राकेश कुमार मीणा द्वारा बैग को उक्त ट्रेन के कोच से उतारा गया था। यात्री से जब बैग में रखे सामान के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि बैग में पहनने के 2 जोड़ी कपड़े, एक नीले कलर का जैकेट रखा है। सामान सही पाए जाने पर उक्त बैग प्रभारी निरीक्षक के आदेश से उक्त यात्री की सुपुर्दगी में दे दिया गया।