झांसी। रेलवे बोर्ड के निर्देशो के अनुसार चुनिंदा मेल एक्सप्रेस गाडिय़ों को प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के अन्तर्गत उन्नयन किया जा रहा है। इसी क्रम में झांसी मण्डल के कैरिज एवं वैगन विभाग द्वारा महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे के दिशा-निर्देशों एवं मण्डल रेल प्रबन्धक की अगुवाई में 11106/11105 झॉसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस के सभी कोचों को प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के अन्तर्गत नई साज-सज्जा के साथ संवारा गया है। झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर सात से आज रात इस सुसज्जित ट्रेन को रेलवे के वरिष्ठ कर्मचारी मास्टर क्राफ्ट मैन दयाराम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सन्दीप माथुर मण्डल रेल प्रबन्धक व अमित सेंगर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इस रेलगाड़ी में सभी कोचों की अन्दर एवं बाहर नई कलर स्कीम के साथ पेन्टिंग की गई है। कोचों में नये प्रकार के गंतव्य बोर्ड, टवायलेट में एपॉक्सी फ्लोरिंग लगाई गई है। कोचों के अन्दर प्रवेश द्वारों पर साज-सज्जा बढ़ाते हुये विनायल पेस्टिंग की गई है। एसी कोचों में आन्तरिक साज-सज्जा बढ़ाते हुये अन्दर की सभी दीवारों पर फ्लोरल विनायल रेपिंग की गई है। टवायलेट के अन्दर आकर्षक कलर स्कीम की विनायल चिपका कर साज-सज्जा की गई है। एसी कोचों में स्क्रेपिंग मैट, पॉलीग्रास मैट एवं हॉलो मैट लगाये गये हैं एवं टवायलेट में दुर्गन्ध पर नियन्त्रण रखने के लिये ऑडर कन्ट्रोल यूनिट एवं फ्रेगरेन्स यूनिट लगाये गये हैं। सभी टवायलेट में हैल्थफॉसिट (हैन्ड वॉटर पाइप लाईन) का प्रवाधान रखा गया है तथा कोच के अन्दर ओबीएचएस के कर्मचारी भी तैनात किये गये हैं।