झांसी। मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर मंडल द्वारा आज ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया और ग्वालियर स्टेशन पर स्थानांतरित हो चुके गुड्स शेड के स्थान पर कोचिंग काम्प्लेक्स तथा स्टेशन के विकास व तृतीय लाइन के लेआउट पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने यात्री सुविधाओं के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में साफ -सफाई तथा पार्किंग की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीआरएस, डीलक्स टॉयलेट, उच्च श्रेणी के महिला व पुरूष प्रतीक्षालय, शयनयान, समान्य श्रेणी प्रतीक्षालय में साफ -सफाई पर संतोष जाहिर किया तथा इसे और भी बेहतर करने के निर्देश दिए। श्री माथुर ने निरीक्षण के दौरान रिफ्रेशमेंट रूम, कमसम व कैटरिंग स्टॉल को भी देख कर दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (नार्थ) गुंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनियर (समन्वय) निर्मोद कुमार, वरि मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, मंडल सुरक्षा आयुक्त उमाकांत तिवारी साथ रहे।