• आबकारी व पुलिस द्वारा ४ हजार किग्रा लहन नष्ट, पांच बंदी
    झांसी। अवैध शराब की बिक्री व उत्पादन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज आबकारी टीम ने पुलिस के साथ कबूतरों के डेरा संतरी वन चौकी थाना चिरगांव व कबूतरा डेरा राजापुर टोड़ीफतेहपुर में ताबड़तोड़ छापे मारे। इस कार्यवाही मेंं दोनों डेरों से ड्रमों व टंकियों में भरा छह हजार किग्रा लहन (शराब बनाने का पदार्थ) नष्ट किया गया और पांच महिलाओं को दबोच कर १८० लिटर क’ची शराब बरामद कर कार्यवाही की गयी।
    जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार एसके राय के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी कृष्ण मोहन के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-२ प्रेम नारायन निरंजन व थाना प्रभारी चिरगांव अजीत सिंह द्वारा मय आबकारी व पुलिस टीम के साथ थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत कबूतरा डेरा संतरी वन चौकी में छापा मारा। इस प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान उक्त डेरे पर प्लास्टिक के ड्रमों व टंकियों में भरा चार हजार किग्रा लहन मौके पर नष्ट तथा १५० लिटर कच्ची शराब को जब्त किया गया। डेरा से सोनिया पत्नी बृजकिशोर कबूतरा व रचना पत्नी मिथुन कबूतरा निवासी संतरी का डेरा वन चौकी चिरगांव को बंदी बना कर थाना चिरगांव में अभियोग पंजीकृत किया गया।
    इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-५ टहरौली अरविन्द कुमार द्वारा मय आबकारी टीम व पुलिस बल के साथ कबूतरा डेरा राजापुर टोड़ीफतेहपुर में दबिश दी गयी। प्रवर्तन कार्यवाही में डेरे पर ड्रमों व टंकियों में भरा दो हजार किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा १३० लिटर अवैध क’ची शराब को जब्त किया गया। डेरा से पकड़ी गयी आरोपी मंगलवती पत्नी नैन सिंह कबूतरा, सत्यवती पत्नी रामसहोदर कबूतरा, रन्नो पत्नी गनेश कबूतरा के खिलाफ थाना टोड़ी फतेहपुर में प्रकरण कायम कराया गया।