झांसी। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश झांसी प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार जिले में संचालित आश्रय गृहों का आकस्तिम निरीक्षण समिति द्वारा किया गया। आश्रयगृह निरीक्षण समिति के अध्यक्ष संजय कुमार मलिक, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी झांसी, सदस्या कु० इन्दु द्विवेदी प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय झांसी, सदस्य लाल बहादुर प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड झांसी एवं मनोज कुमार तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी द्वारा वृद्घाश्रम सिद्घेश्वर नगर के आकस्मिक निरीक्षण में आश्रयगृहों संवासियों की उपस्थिति सम्बन्धी अभिलेख में ओवर राइटिंग, संवासियों का लगातार आश्रयगृहों से बाहर जाना, बाहर गये कई संवासियों की लगातार अनुपस्थिति आदि अनियमिततायें पकड़ीं। इस समिति द्वारा कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी से उक्त संदर्भ में आख्या तलब करने के निर्देश दिए। समिति द्वारा मदर टेरेसा होम निर्मला शिशु भवन एवं निर्मल हृदय सिविल लाइन सेन्ट ‘यूडस फाउण्डलिंग होम, शिशु बिहार, गढिय़ा फाटक का भी आकस्मिक निरीक्षण करते हुये पायी गयी कमियों को अविलम्ब दूर करने के लिये सम्बन्धित संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।