• प्रेमनगर व मोंठ की चोरियों का माल, तमंचा, चाकू मिले
    झांसी। थाना प्रेमनगर पुलिस ने चार ऐसे शातिर चोरों की टीम को दबोच लिया जिन्होंने प्रेमनगर क्षेत्र में ही कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया वहीं मोंठ में भी चोरी की घटना को कारित किया। पुलिस ने चारों बदमाशों से चोरी के मामलों के माल के साथ ही अपराधों में प्रयुक्त शस्त्रों को बरामद कर लिया है।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में थाना प्रेमनगर प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक विपिन द्विवेदी, गुलाम फरीद, मुख्य आरक्षी शिवकरन सिंह, आरक्षी लोकेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला, चालक भानू प्रकाश की टीम गश्त कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर कमल सिंह कालोनी रोड तिराहे पर घेराबंदी कर चार संदिग्ध युवकों को दो मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया। तलाशी लेेने पर उनके पास एक अदद आला नकब लोहे का सब्बल, एक तमंचा ३१५ बोर, दो जिन्दा कारतूस, दो चाकू, आभूषण, एक एलसीडी टीवी, एक प्रेस, ९८०० रुपए मिले। पूछताछ में चारों ने स्वीकारा कि आभूषण, एलसीडी टीवी, प्रेस व रुपए एवं मोटरसाइकिल चोरी की हैं। इन्हें चारों ने कुछ समय पूर्व प्रेमनगर व मोंठ से चोरी किया है। जांच में पता चला कि बरामद माल पूर्व में पंजीकृत धारा ३८० व धारा ४५७/३८० व ४५७/३८० प्रेमनगर एवं धारा ३७९ थाना मोंठ से सम्बन्धित है।
    पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम क्रमश: चन्द्र भान पाल उर्फ गिल्लू पुत्र स्व. लाल सिंह व मिथुन कुशवाहा पुत्र संतोष कुशवाहा निवासी अठौंदना थाना रक्सा, रूप पाल सिंह पुत्र जुगल किशोर पाल निवासी पुनावली कला थाना रक्सा, पुष्पेन्द्र अहिरवार पुत्र दुर्गा सिंह निवासी सुम्मेरनगर प्रेमनगर बताए। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को बंदी बना कर उनके खिलाफ समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इन शातिरों के पकड़े जाने से निश्चित रूप से प्रेमनगर क्षेत्र मेें चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।