झांसी। सदस्य राज्य महिला आयोग डा. कंचन जयसवाल के नेतृत्व में जिला प्रोबेशन अधिकारी झांसी नंदलाल सिंह द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तरा बड़ागांव का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति में मिड्डेमील में बनाए गए दाल व चावल भोजन की जांच की गयी और आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया गया।
इसके बाद मेडिकल कॉलेज झांसी के वार्ड नं. ९ में गोली लगने से भर्ती घायल संध्या राजपूत से सदस्य ने मुलाकात कर जानकारी ली। पीडि़ता ने बताया कि वह अपने बिजौली के पास स्थित खेत पर १५ दिसम्बर की सायं ४.३० बजे गयी थी। वहां उसे अकेला पाकर मोटरसाईकिल सबार तीन लोगों ने घेर लिया। उनमें से एक ने सामने से गोली चलाई जिसमें अपना बचाव करते हुये हाथ से बंदूक को हटाया, जिससे गोली उसके पैर में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ी। इस पर मोटरसाइकिल सबार भाग गये। मामले की जांच थानाध्यक्ष प्रेमनगर झांसी द्वारा की जा रही है। डॉ. कंचन जयसवाल के द्वारा महिला संध्या राजपूत को चिकित्सा व सुरक्षा प्रदान करने व जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका गुप्ता, समन्वयक रजनी वर्मा, राधारमन सिंह एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।